
दानिश खान
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के काम से प्रभावित होकर एक आदमी जिसका नाम दीपक जायसवाल जो कि लाठी मोहाल मूलगंज आर्य नगर विधान सभा का रहने वाला है उसने अपने सीने पर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई का टैटू गुदवाया हुआ है जो कि उनके काम से बहुत प्रभावित है । उसने बताया की मेरे पिताजी कैंसर से ग्रसित थे कम आमदनी की वजह से मैं उनका इलाज नहीं करवा सकता था । इस पर विधायक ने अपनी विधायक निधि से पिताजी के लिए काफी मदद करी इस वजह से वह बहुत ज्यादा विधायक से प्रभावित हुआ और अपने सीने पर टैटू गुदवा कर विधायक जी को कोटि कोटि धन्यवाद अदा किया।
Leave a Reply