कानपुर । गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह और उनकी टीम ने झकरकटी पुल के नीचे राखी मंडी की मलिन बस्तियों में जरूरतमंद विधवा दिव्यांग और कई इलाकाई लोगों को राशन बिस्कुट के पैकेट और लंच पैकेट का वितरण किया जानकारी के मुताबिक एक हज़ार से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की लाख डाउन के दौरान कई गरीब परिवार रोजी रोटी से वंचित हो गए हैं जिसके कारण उनके सामने खाने की समस्या विकराल रूप लेकर खड़ी है जिसके चलते हमारी टीम उनके घर पहुंचकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।लॉक डाउन के चलते दिन पर दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी गरीब,मजदूर, रोजमर्रा के खाने कमाने वाले अपने अपने खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम मैं समाजवादी पार्टी नगर विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है।
Leave a Reply