कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं उनके सहयोगी साथियों के द्वारा कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्त दान किया गया। कोरोना काल में रक्त की कमी है, लोग संकोच कर रहे है। कोरोना का भी भय है लोग निकल नही रहे है। विभिन्न संस्थाओं के शिविर लग नहीं रहे। ऐसे में हम लोगों ने आगे आकर समाज में लोगों की मदद करने की ठानी। स्वास्थ्य एवं ब्लड को लेकर लोगों का भय तथा संकोच दूर कराया।टीम के लोग दर्जनों की संख्या में निकल के आ रहे। हर जाति धर्म के लोग ब्लड दे रहे है और समाज में एकता का संदेश तथा साथ में गरीबों की मदद का भी संदेश दे रहे है । साथ में रक्तदान करने में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,अनुज गुप्ता,पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, सुरभित जायसवाल,हरीओम त्रिपाठी,हाजी जिया,राहुल वर्मा, काशिफ नकवी,सुमित कुमार गुप्ता,सुभाष शुक्ला,अमित सिंह सोनू,डा. नीलेश त्रिपाठी,मनोज शर्मा,रमेश यादव,निहाल, वीरू पासवान,पुण्य जैन,अली जाफरी, सज्जन,सुमित यादव, बंटी शुक्ला,मयंक अवस्थी,आशीष मेहरोत्रा,सुमित अग्रवाल, आकाश गुप्ता,पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply