कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने,उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी को,अपनी विधानसभा छेत्र के मसवानपुर में,पर्यटन की दृष्टि से,पक्का तालाब को पर्यटन एवं प्राकृतिक जल संचय तथा सुंदरीकरण एवं विकसित हेतु, प्राथमिकता के आधार पर,आज भौतिक प्रगति के लिए आभार एवं धन्यवाद पत्र प्रेषित किया । साथ ही जिला पर्यटन विभाग एवं अधिकारियों की तत्परता की सराहना की । विधायक ने कहा कि,चूँकि विकास हेतु,इसे बनवाने की,पहले जिला पर्यटन अधिकारी को लिखकर,क्षेत्र की आवश्यकता पर बल दिया । फिर जनहित में,सदन में याचिका भी लगाई थी ।परिणाम स्वरूप आज,स्वायल(मिट्टी)टेस्टिंग टीम एवं ड्राइंग फाइनल टीम ने, मौके पर अपना काम पूर्ण किया । आशीष बाजपेई (अवर अभियंता)उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा,आज, मौके पर भौतिक रूप से भी,उसका फाइनल एस्टिमेट/ड्राइंग एवं कार्य योजना भी तैयार की गई ।
विधायक ने कहा कि,जल्द ही,उक्त स्थान को,युद्ध स्तर पर,काम प्र्रारंभ कर एवं पूर्ण उपरांत,जनता को समर्पित करेंगे ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित,मण्डल महामंत्री संजय मिश्रा,राजा पंडित, सर्वेश कटियार और सरकारी विभाग से-सर्वेयर टीम में अजय शर्मा एवं शैलेंद्र शर्मा तथा स्वायल(मिट्टी)टेस्टिंग टीम में सुरेश, शम्भू एवं सनी आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply