सय्यद आरिफ

कानपुर । सपा विधायक इरफान सोलंकी की चचेरी बहन व सपा नेत्री उजमा सोलंकी को विधायक की फ़रारी में पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई थी रात भर लम्बी पूछताछ के बाद उन को छोड़ दिया गया है हालाकि अभी उन को क्लीन चिट नही दी गई है । पुलिस उन्हें दौबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है वैसे दोनों परिवारों में विवाद जगजाहिर है आप को बताते चलें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उन के भाई रिज़वान सोलंकी प्लाट विवाद में दर्ज मुक़दमे के चलते फ़रारी काट रहे जिन की पुलिस तलाश कर रही है । इसी मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार को को एक नया पर्दाफाश किया था । इस मामले में पुलिस ने ग्वालटोली थाने में एक मुकदमा भी दर्ज किया था । आरोप है कि विधायक और उन के भाई ने फ़रारी के दौरान फ़र्ज़ी आधार कार्ड का प्रयोग करते हुए हवाई यात्राएं की और होटलों में ठहरे । इस प्रकरण में पुलिस ने सपा नेत्री नूरी शौकत समेत चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार लोगो मे इरफान सोलंकी के दो साले अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी और नूरी शौकत का ड्राइवर अली भी शामिल है ।
Leave a Reply