एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
#एक तरफ कई घंटे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर पूरे डिवीज़न के अभियंताओ का कर दिया जाता है ट्रांसफर
#वही दूसरी तरफ इंसान और जानवर के जान गवाने के बाद भी विभागीय कारवाई तक नही होती
#ऐसा दोहरा रवैय्या आम जनता के साथ क्यों
एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
कानपुर : जिस डिवीज़न मे बिजली से जुड़े हादसे हो रहे है वहा अभियन्ता मलाई खा रहे है अन्य डिवीज़नो मे अवरअभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता तक को ट्रांसफर किया जा रहा है
इसको लेकर केस्को की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है हाल ही मे केस्को के एक डिवीज़न से जुड़े छोटे मियां के हाते मे अंडर ग्राउंड केबल लाईन के बॉक्स से चिपक कर घोड़े की मौत हो गई थी जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
दो विधायक धरने पर भी बैठ गए थे जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित की गई थी परंतु इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर कोई कारवाई नही की गई थी इसके पूर्व इसी डिवीज़न मे संयोजन को लेकर भटक रही महिला के साथ इतना उत्पीड़न किया गया था कि उसकी मौत ह्रदय गति रुकने से हो गई थी कनेक्शन के लिए इतना दौड़ाया गया कि उस वृद्ध महिला की मौत हो गई जांच हुई फिर भी अभियंता पर कोई गाज नही गिरी ।
इस तरह इस डिवीज़न मे कई अनियमताये हुई है नियमो के विपरित डाली जा रही अंडर ग्राउंड लाईनो को लेकर कई बार विरोध भी हुआ है।
इसके बावजूद इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर न कोई कारवाई हुई नही ट्रांसफर हुआ
वही दूसरी तरफ बीते दिनो एक डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो मे 14 घण्टे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर अवर अभियंता और अधिशाषी अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था।
ट्रांसफर करने की वजह ये मानी जा रही है यहा मंत्री और विधायक निवास पर बिजली न आने पर डिवीज़न के अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था ।
ऐसे में आम जनता को जान गवाने के बाद भी नही मिलता है इंसाफ और माननीयो के घर पर विधुत आपूर्ति न होने पर डिवीज़न के कई अभियंताओ का ट्रांसफर कर दिया जाता है आम जनता के साथ ये दोहरा रवैय्या क्यों
Leave a Reply