कानपुर । कानपुर मे लगातार बढ रही करोना जैसे बिमारी मे सरकार द्वारा कोई नियंत्रण न किये जाने पर अस्पतालों हो रही भयानक जनता से लूट के मामलो को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह केबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण को विधानसभा मे घेरकर करीब 30 मिनट तक रोके रखा व नारे बाजी कर अपना विरोध जताया । स्वास्थ्य मंत्री के जल्द ही कानपुर आने व सारी ब्यस्थाओ को दुरुस्त करने के आश्वासन पर अन्दर जाने दिया । कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी व हाजी इरफान सोलंकी ने भी सदन का बहिष्कार करते हुए जनता की समस्याओं पर सरकार की चुप्पी का विरोध किया । विधायकों का कहना था कि कानपुर मे क़ोरोना के मरीज़ों की संख्या निरंतर बढ़ने के बावजूद भी सरकार नही चेत रही है ।
अस्पतालों के हलात बद-से-बत्तर हो गये हैं यदि सरकार नही चेती परिणाम अच्छे नही होगें स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र उचित कदम उठाने चाहिए ।
Leave a Reply