कानपुर । कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय तिलक हाल मिस्टर रोड पर बैठक संपन्न हुई । नगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को प्रदेश सरकार ने अपनी विरोधी मानसिकता और राजनीतिक द्वेष के कारण जेल मे डाल दिया है । कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए कांग्रेस ने पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1000 बस चलाने की उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी थी सहयोग और सेवा की हमारी भावना को समझने और अनुमोदित करने के बजाए उत्तर प्रदेश सरकार राजनीतिक दुर्भावना अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है कोविड-19 की महामारी में कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है उत्तर प्रदेश में 90 लाख लोगों तक खाना और राशन पहुंचाया है नगर समेत बाइक जिलों में रसोई घर संचालित किए कई दिनों से सेवा कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार सत्ता की दम पर दमन कर रही है इतना ही नहीं न्यायिक प्रक्रिया में भी रुकावट पैदा कर रही है । जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू को रिहा किया जाए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज किए मुकदमे तत्काल वापसी की जाए जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज कर दी गई है न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय साथ मिलेगा।
ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री पूर्व मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, राकेश सचान महिला अध्यक्ष उषा रानी गोरी, सोहेल अंसारी, कनिष्ठ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply