भारतीय प्रकृति से प्यार का संकल्प लेना चाहिए
स्वस्थ मानव जीवन के लिए प्रकृति से संतुलन बनाये रखने के लिये पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है , यह बात ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित वरछारोपण व खाद्य सामागी वितरण के दौरान कही,उन्होंने यह भी कहा कि करोना महामारी ने हमे यह सीखा दिया कि आक्सीजन सिलेंडर की क्या वैल्यू होती है।स्वस्थ, संयमित व सारगर्भित जीवन जीने के लिए प्रकृति से संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है। पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिये हमें अपने घर में, रोड के किनारे, ऑफिस आदि जगह पर पेड़ लगाकर हरियाली सुरक्षित रखकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने में सफल हो सकते हैं ।रायपुरवा थाना इंस्पेक्टर रामकुमार ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की ओर मुंह ना देख कर घर के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं व उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए सम्मिलित प्रयास इस पर्यावरण दिवस पर शुरू करें l हमारे वेद पुराणों में प्रकृति से संतुलन बनाने का सर्व हितकारी संदेश दिया गया है हमने पढ़ा जरूर लेकिन उस संदेश को अपने क्रियाकलापों में नहीं लिया परिणाम स्वरूप आज पूरी दुनिया प्रदूषण के रोग की चपेट में आ चुकी है इस बार प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से हरियाली लाने हेतु 30 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। हमें माननीय योगी जी के प्रदूषण मुक्ति की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों में कदम से कदम मिलाकर चलना है l जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं उन्हें ही हमने कोरे विकास के चलते काट डालते है।
ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने गरीबो को खाद्य सामगी,मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने रायपुरवा इंस्पेक्टर रामकुमार को तुलसी का पौधा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह मे प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे थाना रायपुरवा इंस्पेक्टर राजकुमार एसआई विद्या सागर शुक्ला ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि (सीमा) सीमा शुक्ला पूर्वी दीक्षित रोशनी केसरवानी संजू तिवारी शकुंतला शर्मा सरिता तिवारी धर्मेन्द्र गुप्ता धीरज मोहन पांडे धोनी तिवारी अंकित आदि लोग मौजूद रहे
Leave a Reply