दानिश खान
आज कानपुर के दुर्गा लॉन कल्याणपुर में वीवीएन इंटरटेनमेंट के तत्वाधान में मिस्टर मिस मिसेज और किड्स इंडिया वर्ल्ड का ग्रांड फिनाले हुआ जिसमें मिसेस कैटेगरी की विनर सुष्मिता स्वाति जलपा और रानी रही मिस्टर में यश अहान को पहला व दूसरा स्थान प्राप्त हुआ मिस कैटेगरी में वीरदा पूजा को प्रथम स्थान मिला दूसरे स्थान में परी ने खिताब जीता इसी कड़ी में दीक्षा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जूनियर में अंशिका पहले स्थान सृष्टि दूसरे स्थान और एलिजा तीसरे स्थान पर रही छोटे बच्चों में आसाम से आई निशिता और कानपुर की अनाविका और अंतरा ने पहला स्थान हासिल किया कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल ने बताया के कार्यक्रम में लगभग पूरे भारतवर्ष से 40 से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने अपना स्टेज पर टैलेंट दिखाया। आसाम और मुंबई से आए हुए प्रतिभागियों ने कानपुर की ठंड को बहुत ही कड़क बताया और प्रशंसा भी की यह भी कहा के कानपुर के लोगों ने सभी प्रतिभागियों को बहुत ही प्यार दिया और उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजत जी रवि सिंह अरविंद सिंह प्रीति रंजन उपेंद्र मिश्रा जी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में जज के रूप में शाहीन खान अनिकेत यादव मोहित मिश्रा विक्की कंसल और अविनाश गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply