
दानिश खान
कानपुर । वी वी इंटरटेंटमेंट की तरफ से कराया गया मिस्टर मिस मिसेज किड्स इंडिया वर्ल्ड और मिस यूपी का ग्रांड फिनाले जुलाई में कराया गया जिसमें मिस्टर के विनर हैरी त्रिलोकचंदानी,मिस की विनर इशिता मोधा,फर्स्ट रनर अप शिवंगी सेकंड श्रृष्टि रही साथ ही कानपुर की रहने वाली रिया बनी मिस यूपी साथ ही किड्स के विनर कृषि और अवनूर रहे शो स्टॉपर में शैली और ऐश चौहान रहे कार्यक्रम में शोभा बढ़ाते हुए डिजाइनर रिंकी कुमारी ,जेस्मिन बेगम , आनंद मौजूद रहे साथ ही नारी शक्ति को प्रोत्साहन देते हुए पीयू दास,खुशी सिंह जूली राठौर , ऐमन खान , वंदना सिंह , खुशबू ,मानसी को वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड से भी सम्मान।दिया गया कार्यक्रम में मीनू सचान द्वारा लगभग 300 बच्चो को मेकअप सेमिनार भी दिया गया कार्यक्रम में विशिषथ अतिथि में मुकेश मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह और मुख्य अतिथि संतोष सिंह और जज में पनीषा ढकन ,आरती राठौर , रहे कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल ने बताया कार्यक्रम के विजेता को यूनिवर्स शो में डायरेक्ट इंट्री मिली हुई है।
Leave a Reply