
दानिश खान
गुवाहाटी । आज वी वी एन इंटरटेनमेंट के द्वारा फैशन लीग 4 का आयोजन गुवाहाटी शहर में किया गया जिसमे भारतवर्ष से आए हुए सभी डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन लॉन्च किया व तरह तरह के ड्रेस मॉडल्स ने लॉन्च करके रैंप पर कैट वाक किया । आए हुए अतिथियों ने सभी मॉडल्स के ड्रेस को सराहा व उनकी खूब प्रशंसा की प्रमुख रूप से डिजाइनर रिंकी, बेंजामिन,अंजना, सीमा, ,जैसमिन गोंदालिया , जैसमिन बेगम ,रूठ ,अनीषा ,पंकज, तृष्णा आदि मॉडल्स उपस्थित रही,साथ ही माडलस को वर्लड वाइड दिवा अवार्ड से समानित किया गया।
Leave a Reply