कानपुर । जमीअत उलमा कानपुर द्वारा नगर अध्यक्ष डा0 हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत मदरसा फैजुल उलूम ऊंचा टीला जाजमऊ में पौधे लगाये ।
मदरसा फै़जुल उलूम ऊंचा टीला जाजमऊ में वृक्षारोपण करते हुए मदरसे के उस्ताद मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी ने कहा कि शहर कानपुर में पर्यावरण की स्वच्छता के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान को सफल करने के लिये लोगों को सच्चे दिल , ईमानदारी और दानिशमंदी(बुद्धिमत्ता) से काम लेने की ज़रूरत है। यक़ीनन यह एक बड़ा अभियान है जिसका फायदा के केवल इंसानों को नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी को होगा।
पौधरोपण के अवसर पर मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी के साथ क़ारी बदरूज्ज़मां कुरैशी, मौलाना मुहम्मद शुऐब मुबीन मज़ाहिरी, मुफ्ती मुहम्मद हारून क़ासमी, क़ारी मुहम्मद तौफीक़ महमूदी, मौलवी मुहम्मद शुऐब महमूदी, इंसाफ आलम, मुहम्मद यूसुफ, वहीदुज्ज़मां के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply