सेनेट्री सूपरवाईजर कर्मचारी संघ क़ी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सें अपील व कैंडिल जला कर विरोध प्रदर्शन
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 1मई सें सूपरवाईजर कर्मचारी संघ नगर निगम कानपुर के तत्त्वोंधान मे मे कोरोना वायरस के समय पूरी सें सेवा कर रहें हैं राज्य एंव स्थानीय निकाय , ख़ास कर डॉक्टर, पुलिस , एवं सफाई सैनिकों का डीऐ, सीo एo काटने के बाद योगी सरकार अब मूल वेतन का 50% कटौती करने क़ी योजना बना रही हैं जिससे आवश्यक सेवा सें जुड़े राज्य एवं स्थानीय निकाय कर्मचारियों मे भारी आक्रोश उमड़ रहा हैं औऱ कर्मचारि बन्धुओ का मनोबल गिरा हैं इस बाबत आज योगी सरकार क़ो विचार अपील करने क़ो लेकर सोशल दूरी के साथ कैंडिल प्रदर्शन चाचा नेहरू हॉस्पिटल मे किया गया
सेनेट्री सूपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री उसमान अली ने क़हा अगर सरकार हमारी अपील क़ो नही मानती तो हम आगे बड़े आंदोलन करने के बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार क़ी होगी
प्रदर्शन मे मुख्य रूप सें महामंत्री मोo उसमान अली,मुन्ना गंगोज़ी.अनिल कुमार.अशोक कुमार.सुनील कुमार, बलराम, राकेश कुमार,रमेश,वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्तिथ रहें
Leave a Reply