
दानिश खान
कानपुर । बचपन के दिन को वापस से जीने के लिए ,मस्ती करने के लिए, वेलकम बैक टू स्कूल डेज प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया गया। इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर राखी गुप्ता (शादी ब्याह इवेंट प्लानर कंपनी की डायरेक्टर), मोहित कुमार(अरुणिमा एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर) और उनके साथ अचिन अरोरा (स्टार लाइव न्यूज़ के सी ई ओ) और अलीम खान (ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना हर प्रयास किया। इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया नौबस्ता के काउनपोर किचन में।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कार्तिकेय शुक्ला (जिला पंचायत सदस्य कानपुर) को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, माला पहना कर सम्मानित किया गया और अतिथि के रूप में डॉक्टर अमरीन फातिमा लखनऊ से, डॉक्टर हेमंत मोहन ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को और सफल बनाया।
चूकि ये कार्यक्रम स्कूल के दिनों में वापस से जीने के तर्क पर रखा गया था तो इस स्कूल की डायरेक्टर राखी गुप्ता जी,टीचर पूजा सिंह जी(कॉनपोर किचन की ऑनर), दीप्ति सिंह जी(आर एस पैलेस की ऑनर) ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मॉनिटर के रूप में कोमल गुनानी ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी लोगों को इस कार्यक्रम में एक साथ जोड़कर बच्चो की तरह गेम्स खिलाए और उनको प्राइज भी दिए गए।
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रार्थना, दीप प्रज्वलन,आकांक्षा सिंह, ललित कश्यप ने अतिथियों को स्वागत अपने मधुर गीत के साथ किया, म्यूजिकल चेयर व पार्सल पासिंग जैसे गेम्स खिलाए गए और उनमें जीतने वाले को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। कानपुर शहर के जाने माने लोग जैसे कि श्री गोपाल तुलसियान , ओम प्रकाश अग्रवाल,राजेश गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता,रोहित राजपू, आदित्य पोद्दार,अर्चना शाहू, इला बाजपाई, विनीता अग्रवाल, अदनान रऊफ, उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र पांडे, गीता गुप्ता, रेनू भारद्वाज, नवीन सिंह, मुकेश , ऋषभ, आभा निगम,उपेंद्र यादव, किरण चौहान, कुमार देवनानी, गरिमा मित्तल, डॉक्टर अंकिता यादव, दीक्षा गुप्ता, सौम्या दीक्षित आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,इस कार्यक्रम की हर एक तस्वीर दिलीप डूबे जी अपने कैमरे में कैद की
अंत में सभी लोगो ने मिलकर खूब डांस और एंजॉय किया।
ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ ये था कि आज के इस जमाने में लोग बहुत व्यस्त है,स्ट्रेस में जी रहे है तो उनके इस व्यस्तता में मस्ती करने के लिए या अपने स्ट्रेस को भूलकर कुछ पल खुद को खुश रखकर जीने के लिए रखा गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही खुद को समय देने के लिए रखा गया।
Leave a Reply