कानपुर । वैश्य महासंगठन द्वारा सख्त नारी सुरक्षा कानून के अभियान एवं कार्यक्रम के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित हुई । वार्ता में बताया की वैश्य महासंगठन हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी के लोमहर्षक बलात्कार एवं हत्याकांड के बाद से अनवरत एक 17 सूत्रीय सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए आंदोलनरत है । सब अवगत है की महिलाओं पर होने वाले अपराध का मुख्य कारण है – कानून का भय न होना । वैश्य महासंगठन इस आधार पर एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रयासरत है जिससे की कानून का अपराधियों में भय बने और किसी भी महिला पर बलात्कार, एसिड अटैक या कोई भी गलत नियत से उठा हाथ दुष्कर्म करने के बाद की सजा का सोच के सिहर जाए और हमारी भारतीय नारों एक सुरक्षित माहौल और परिवेश में स्वतंत्रता से जीवन यापन करे । सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की केवल कुछ दिन तक रोष प्रकट करके महासंगठन खामोश नहीं हो गया । वो भारत की हर नारी की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूपेण ढंग सगन से वचन से- कर्म से प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है और निर्बाध रूप से इस कानून के लिए महासंगठन कई प्रदर्शन एवं आंदोलन कर चुका है और अनवरत अभी भी कानून के लिए प्रयासरत है और संकल्पित है । सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए 2019 में महासंगठन ने वृहद स्तर पर चर्चा करके आम महिलाओं से उनकी सुरक्षा में रोज़ाना पेश होने वाली दिक्कतों को समझा और किस प्रकार उन दिक्कतों का निवारण हो उस पर कार्य किया ।
उसके आधार पर महासंगठन ने पाया की मूल रूप से 17 बिंदुओं पर कानून में बदलाव की सख्त ज़रूरत है । इस दौरान करोना लॉकडाउन की वजह से कुछ महीने इस आंदोलन को स्थगित करना पड़ गया परन्तु लॉक डाउन ख़त्म होते ही महासंगठन पुनः इस महायज्ञ में रत हो गया है । सबसे पहले महासंगठन ने भारत के समस्त सांसदों ( लोक सभा एवं राज्य सभा ) को भारतीय डाक द्वारा 17 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा 1 इस ज्ञापन अभियान की शुरुआत महापौर प्रमिला पांडेय के कर कमलों द्वारा की गया । अब उसी क्रम में विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 9 मार्च को घंटा घर कानपूर में एक वृहद शांति सभा का आयोजन किया गया है । इसमें महासंगठन का पूर्ण प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं उपस्थित हों । इस शांति सभा में हर धर्म के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है और साथ ही साथ हर राजनैतिक दल के प्रमुख नेताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । इसके साथ ही रोटरी, लायंस, कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, विभिन्न व्यापार संगठन और समस्त प्रमुख सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । हमारा उद्देश्य है कि जितना ज्यादा सर्व समाज इससे जुड़ेगा तो उतनी ही जल्दी ये कानून बनेगा।प्रेस वार्ता में वैश्य महासंगठन का इस महाभियान हेतु लोगो भी जारी किया गया जिसको सख्त नारी सुरक्षा कानून त्रिशूल का नाम दिया गया है । प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ काशीवार – राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविन्द गुप्ता – राष्ट्रीय महासचिव , सुनील अग्रवाल – राष्ट्रीय सलाहकार, जोएश किशोर अग्रवाल – राष्ट्रिय प्रशासक, संदीप गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन से इमरान शेख – महामंत्री अजय प्रकाश तिवारी उपाध्यक्ष ने सम्बोधित किया ।
Leave a Reply