कानपुर । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार को व्यापारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष विजय पंडित जिला अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया महामंत्री विनोद गुप्ता कानपुर युवा व्यापार मंडल महामंत्री संत मिश्रा समेत पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक का मकसद था कि व्यापारियों की जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उनको सुनकर उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाए । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनय सिंह सेंगर को कानपुर मंडल का जिला मंत्री घोषित किया गया । जिसके बाद रामकृष्ण नगर जीटी रोड मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, महामंत्री मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामअवतार गोयल, वरिष्ठ उपाध्याक्ष सुशील, उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, रमेश नारायण मिश्रा, प्रचार मंत्री अजय गुप्ता राजू शर्मा संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह, विधिक मंत्री राम कुमार रामा ने जिला मंत्री घोषित होने पर उन्हें बधाई भी दी और कानपुर मंडल का आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply