कानपुर देहात । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर देहात का कार्यकारिणी घोषणा व स्वागत कार्यक्रम देहात व्यापार सभा के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा माती स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता व विधायक दिलीप यादव कल्लू मौजूद रहे । सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को अभिमन्यु गुप्ता,डॉ गोविंद सिंह व संजय बिस्वारी ने मनोनयन पत्र देते हुए संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण की शपथ दिलवाई । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से कानपुर देहात के हर बाज़ार हर कस्बे में पहुंच कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों व समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार का आह्वान किया ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा का हर विधानसभा में एक हज़ार व्यापारियों, दुकानदारों,ठेले वालों, रेहड़ी वालों,उद्यमियों को जोड़ने का लक्ष्य है । 20 लाख करोड़ के पैकेज और 2021 के बजट में छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को निराशा व धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला ।हर बाजार हर कस्बे में जाकर भाजपा के धोखे को उजागर करने की रणनीति भी बताई । अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर छोटे व्यापारियों व उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं शुरू की जाएंगी । अध्यक्षता कर रहे कानपुर देहात अध्यक्षता कर रहे डॉ गोविंद सिंह ने कहा की देहात का व्यापारी आज जितना परेशान है उतना कभी नहीं हुआ ।सिर्फ समाजवादी सरकार में ही व्यापारियों को सम्मान से सर उठाकर जीने का अवसर मिलेगा । विधायक दिलीप यादव कल्लू ने कहा कि हर कस्बे हर बाजार में चौपाल व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर छोटे व्यापारियों, दूकानदारों, उद्यमियों ,ठेले वालों व रेहड़ी वालों को समाजवादी व्यापार सभा से जोड़ा जाएगा । प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने कहा की अखिलेश यादव के विकास कार्यों की वजह से ही व्यापार में तरक्की सम्भव हुई इसलिए 2022 में व्यापारी अखिलेश सरकार बनवाएंगे ।
अभिमन्यु गुप्ता,दिलीप यादव,गोविंद सिंह,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,अमित तिवारी,जय सिंह,नितिन सिंह,मुलायम सिंह आदि थे ।
Leave a Reply