कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) के पदाधिकारियो द्वारा प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृव में एक प्रतिनिधि मंडल कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला से मिला । उनसे मिल कर पदाधिकारियो ने कल्याणपुर क्षेत्र में लगने वाले जाम के विषय मे एक ज्ञापन सौंपा और कल्याणपुर पनकी रोड, बिठूर रोड में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की गई । प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि पनकी रोड पर ई रिक्शा ठेले वाले जाम लगाए रहते है जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है दिन भर जाम लगा रहता है जिसके कारण ग्राहक बाजार में घुस नहीं पाता और दुकानदारों की दुकानदारी नहीं हो पाती इन सब चीजों से निजात दिलाने के लिए आज ज्ञापन क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर यातायात को सौंपकर हम व्यापारी भाइयों ने यह मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाकर कल्याणपुर पनकी रोड बिठूर रोड आदि का व्यापार सुव्यवस्थित कराने की आवश्यकता है और इसे आवश्यकता को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । कल्याणपुर क्षेत्र अधिकारी श्री दिनेश कुमार शुक्ला ने आए हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में ही इस जाम से आप लोगों को छुटकारा दिलाने का कार्य प्रमुखता के साथ किया जाएगा और जल्द से जल्द इस समस्या से निदान दिला कर व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान की जाएगी । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से नवीन मिश्रा राजीव द्विवेदी, पंकज गुप्ता, पवन बाजपेई, मणिकांत बाजपेई, सौरभ मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply