व्यापारियों ने थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी
शराब क़ी दुकानो पर सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जिया उड़ी
पुलिस ने लाइन लगवा कर शराब बिक्री कराई
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर ..जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक अनन्त देव तिवारी ने क्षेत्रीय शराब की दुकानों को शासन के निर्देशों के क्रम में खोलने के निर्देश दिए थे जिसे चेक करने कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस रोड समेत कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया…
डी एम और डी आई जी ने एक्सप्रेस रोड नयागंज, कलक्टरगंज मण्डी का भी निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से वार्ता की तथा उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक भी किया उन्होंने कहां की सोशल डिस्टेंसिंग जो कि कोरोना वायरस की वेक्सीन है सभी को इसका पालन करना है मास्क लगाकर रहे तथा दुकान में आने वाले दुकानदारों को साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करते हुए सैनेटाइजर से भी हाथ धोने की व्यवस्था कराई जाए किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं तोड़ना है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराते हुए यह निर्णय लिया गया है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी न हो इसके लिए थोक बाजारों को खोला गया है।ताकि होम डिलीवरी में समस्या न आए
व्यापारियों ने भी थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव कलेक्टर गंज थाना प्रभारी राजेश पाठक हरवंश मोहाल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह एल आई यू विभाग से संजीव दीक्षित उपस्थित रहे…
व्यापारियों मे मुख़्य रूप से एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रोशन गुप्ता अनुराग साहू सचिन त्रिवेदी कलक्टर गंज उध्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
Leave a Reply