कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पुलिस कमिश्नर कानपुर को पत्र लिखकर कुछ प्रमुख जरूरत की दुकानों को खोले जाने की मांग की जिनमें प्रमुख रूप से कहा गया कि आपके द्वारा शहर के कुछ बाजारों को राहत देते हुए कुछ समय के लिए बाजारों को खोलने की इजाजत दी गई है।
इससे व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता में राहत की लहर दौड़ गई है आगे कुछ और बाजारों को यदि आप ट्रेड वाइस एवं ऑड इवन करके खोल सके तो जनता में काफी राहत हो जाएगी और व्यापारी वर्ग जो बेरोजगार बैठा हुआ है उसकी रोजी रोटी भी चलने लगेगी तथा इतने दिनों से जो उसकी दुकानें बंद पड़ी हैं तो उसका माल भी खराब होने लगा है जिससे व्यापारी डबल नुकसान झेल रहा है एक तो वह किराया देने पर मजबूर है दुकान के कर्मचारियों का खर्चा भी देना ही है उसके साथ साथ जो उसका माल विगत 1 माह से बंद है वह भी सड़ने की कगार पर है यदि कपड़े की दुकान है तो कपड़ों में नमी आ गई है और बदबू भी आने लगेगी कुछ दिनों में वही फंगस कपड़ों में लग जाएगी और कपड़े सड़ने लगेंगे यही हाल जूते चप्पल कास्मेटि तथा अन्य चीजों का है मोबाइल आज आउटडेटेड हो जाएंगे ऑनलाइन कंपनियां इसका फायदा उठाते हुए बाजार में वापस आ रही हैं और जब दुकानदारों के मोबाइल आउट डेट हो जाएंगे तो उन्हें कोई नहीं खरीदेगा जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा तथा मोबाइल कुछ लोगों के टूट गए हैं जिससे उनको घरों में दिक्कतें आ रही हैं लोग बात नहीं कर पा रहे हैं एक दूसरे को मैसेज नहीं दे पा रहे हैं तथा आजकल ऑनलाइन बैंकिंग का जमाना है कैशलेस की ओर सरकार का भी रुझान है तो जब मोबाइल खराब है उनकी स्क्रीन खराब है आम आदमी मोबाइल चला नहीं पा रहा है तो उसे इस कैशलेस मनी को आदान प्रदान करने में भी दिक्कतें आ रही हैं ।
लोगों की मोटरसाइकिल खराब है उनकी रिपेयरिंग नहीं हो पा रही है तथा कुछ लोगों को अपने अपने बिल पेमेंट कराने होते हैं अस्पतालों में भी सरकारी जगहों में भी तो उनकी फोटो कॉपी नहीं हो पा रही है ।
नाई की दुकानें बंद होने से भी बहुत दिक्कतें हैं बैटरी की दुकानें बन्द होने से यदि कार खड़ी हो गई है तो बिना बैटरी के वह चल नहीं पा रही है ।
लोगो के इंवर्टर आदि खराब हो गए है कूलर आदि की दुकानों को न खुलने से कूलर की रिपेयरिंग नहीं हो पा रही जिससे घरों में लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं गर्मी की वजह से
गैस चूल्हा की रिपेयरिंग ना होने से जिनके चूल्हे खराब हो गए हैं उनके घरों में भोजन नहीं बन पा रहा है लोग दर-दर भटक रहे हैं चूल्हे से काम चला रहे हैं ।
भैंस गाय भी इधर-उधर मारी मारी घूम रही हैं इनको भूषा और चारा नहीं मिल रहा है जिससे कि स्थितियां बड़ी खराब है अतः आपसे निवेदन है कि आप इन सब दुकानों को भले चाहे दो 2 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करें लेकिन अनुमति मिल जाने से जनता को बहुत ही राहत मिलेगी ।
पत्र लिखने वालों में राहुल साहू मनोज कलवानी रोहित यादव पीयूष त्रिपाठी जितेंद्र सिंह नीरज सिंह लकी वर्मा, मिथलेश गुप्ता आदि लोग रहे ।
Leave a Reply