कानपुर । कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में व्यपारियो के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रधिकारी कल्याणपुर से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं सम्बन्धित एक ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की । ज्ञापन देने के दौरान बोलते हुए संदीप पांडेय ने कहा कि कल्याणपुर,बिठूर,पनकी आदि क्षेत्रों में शराब की दुकानों के बाहर तथा मांसाहारी होटलो में लोग खुले आम शराब पी रहे है इन पर अंकुश लगाया जाए ये लोग खुलेआम आने जाने वालों को तंग करते है इनकी छीटा कसी का शिकार आम तौर पर महिलाएं होती है इस पर रोक लगाई जाए त्योहारों का सीजन प्रारम्भ होने वाला है । बाजारों में रौनक बढ़ेगी इस बात दृष्टिगत करते हुए बाजारो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए गस्त बढ़ाए जाने से अराजक तत्वों में भय पैदा होगा पिकेट की समुचित व्यवस्था हो बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए । ज्वेलर्स के व्यपारियो की सुरक्षा व्यवस्था पर सर्वाधिक जोर दिया जाए कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिए छूट कर आये अपराधियो पर नजर रखी जाए । जाम न लगने पाए इसलिए ट्रेफिक पुलिस और सिविल पुलिस दोनों को मिल जुल कर इस समस्या से निपटना होगा त्योहार के समय बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए । सबसे आवश्यक यह बात है कि बाजारों के बीच मे दुकानों के आगे खड़े हो कर पुलिस द्वारा चेकिंग न की जाय इसके कारण ग्राहक दुकानों में नही आते है और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है । क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के द्वारा उक्त मामलों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही का भरोसा जताया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत,कल्याणपुर अध्यक्ष मनोज कलवानी,युवा जिला चेयरमैन अन्नू ठाकुर,कल्याणपुर चेयरमैन टीटू भाटिया,राजू द्विवेदी,शिवली रोड अध्यक्ष पवन बाजपेई,रामजी,उत्कर्ष गुप्ता,महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply