कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा मेहरबान सिंह पुरवा में व्यापारी चौपाल व पदाधिकारी मनोनयन शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बिठूर समेत कई विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते हुए सभी को अखिलेश यादव के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज व्यापारी समाज का सम्मान व अस्तित्व केवल अखिलेश यादव से जुड़कर ही सुरक्षित है । अभिमन्यु ने कहा की सपा सरकार आने पर कमज़ोर वर्ग को मुफ्त निवास व मुफ्त बिजली मिलेगी जिसका लाभ पटरी व रेहड़ी दुकानदार भी ले पाएंगे । अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी आज भाजपा राज में बढ़ते अपराध, इंस्पेक्टरराज,महँगाई, उत्पीड़न से परेशान है और व्यापारी समाज इससे मुक्ति चाहता है । चौपाल में सब ने कहा की भाजपा राज में व्यापारी पेट्रोल डीजल की कीमतों,प्रदेश में सबसे महँगी बिजली,भारी भरकम जटिल जीएसटी से परेशान हैं । भाजपा ने व्यापारियों को रुलाया है अब व्यापारी भाजपा को रुलाएंगे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की सपा सरकार बनने पर कोविड मृतक व्यापारी परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा । व्यापारी आयोग का गठन होगा और छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर नीतियां बनाई जाएंगी।बिठूर विधानसभा में राजेश सिंह गौर अध्यक्ष,अभिमन्यु पाल महासचिव,विवेक कुमार कोषाध्यक्ष,राहुल पासवान उपाध्यक्ष, प्रबल कांत उपाध्यक्ष,निरंकार कुरील उपाध्यक्ष, राधा कृष्ण मीडिया प्रभारी,सुशील पाल मीडिया प्रभारी मनोनीत किये गए।कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार के अलावा प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,मनोज चौरसिया,प्रदीप तिवारी,मो इमामुद्दीन,सोनू वर्मा,छोटे अली आदि थे ।
Leave a Reply