कानपुर नगर । कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों,व्यापारी एसोसिएशन का सहयोग लगातार मिल रहा है। जिसके क्रम में कानपुर मार्बल एसोसिएशन किदवई नगर द्वारा कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए एक लाख रुपये यूपी कोविड-19 फण्ड में तथा एक लाख रुपये सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम से आरटीजीएस कर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हा देव राम तिवारी महोदय को पत्र दिया ।
Leave a Reply