कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी की एक बैठक लखनऊ स्थित कार्यालय दारुल शफा में आयोजित की गई ।बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कानपुर ग्रामीण के तेज तर्रार व्यापारी नेता संदीप पांडेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उन्नाव और फतेहपुर का प्रभारी नियुक्त किया । इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा मुझ पर विश्वास करते हुए जो भार सौंपा गया है उसके लिए मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभारी हूं तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन इमानदारी पूर्वक करते हुए शीघ्र ही उन्नाव एवं फतेहपुर में मजबूत संगठन खड़ा करके व्यापारी हित का कार्य करूंगा एवं पूरे प्रदेश में व्यापारी हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । शीघ्र ही पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापारी हित के लिए एक व्यापारी रथ निकाला जाएगा जो पूरे प्रदेश के व्यापारियों को जोड़ने का कार्य करेगा ।
Leave a Reply