
शावेज़ आलम
कानपुर के सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी गेस्ट हाउस में प्रतिनिधि व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश द्वारा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रयागराज कुंभ में हुई घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए, क्योंकि वे वोट और आर्थिक सहयोग दोनों देते हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक भागीदारी नगण्य है। उन्होंने सरकार से अधिकारियों द्वारा व्यापारी उत्पीड़न रोकने, व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता से देने, मंडी शुल्क समाप्त करने और व्यापारी सुरक्षा आयोग के गठन की मांग की।
उन्होंने ऑनलाइन कंपनियों द्वारा छोटे व्यापारियों के व्यापार पर संकट को लेकर भी चिंता जताई और सरकार से जीएसटी, आयकर, बिजली बिल और अन्य टैक्स में छूट देने की मांग की, जिससे व्यापारी प्रतिस्पर्धा में टिक सके।
इस अवसर पर श्याम गुप्ता (युवा प्रदेश महासचिव), मधु सिंह (महिला जिलाध्यक्ष कानपुर), अतुल तिवारी (जिला उपाध्यक्ष उन्नाव) सहित कई व्यापारिक नेताओं को मनोनीत किया गया। डॉ. सरद बाजपेई, गौरी शंकर अग्रवाल, मधु यादव (मिसेज इंडिया 2023) व बदरुद्दीन अहमद (राष्ट्रीय महासचिव) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष जे.पी. यादव ने किया।
Leave a Reply