
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कानपुर नगर के थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा सोमवार को मिशन शक्ति के तहत शक्ति दीदी अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्राओं और महिलाओं से सम्मान और सुरक्षा का वादा किया गया।
पुलिस आयुक्त कानपुर डॉक्टर आर के स्वर्णकार के निर्देशन में कानपुर नगर के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। इस अभियान के अंतर्गत थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र के तार वाला हाते में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए समर्पित हेल्पलाइन 1090 वुमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन व साइबर अपराध से अवगत कराते हुए बचाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए 1930 साइबर हेल्प लाइन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। किसी भी स्थिति में थाना पर महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद लेने के प्रति सभी को जागरूक किया।
साइबर अपराध के प्रति रहें सतर्क
महिला एसआई रूबी वर्मा ने साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने को कहा, साथ ही नशा मुक्ति के प्रति सभी को जागरूकता किया। कहा कि युवा पीढ़ी नशे की लत में फंस रही है, जो चिंता विषय है। युवाओं को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। नशा उनके लिए कितना नुकसानदायक है, इसको समझें। नशे की वजह से परिवार और समाज दोनों में उनकी स्थिति खराब होती है। सड़क सुरक्षा और सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी आदि के संबंध में जानकारी देते हुए ऑडियो, वीडियो, पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी हरबंस मोहाल विनीत चौधरी, सुतर खाना चौकी प्रभारी अभिलाष मिश्रा, एसआई करन त्योतिया, महिला एसआई रूबी वर्मा, और कई महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहें
Leave a Reply