कानपुर । होली के पर्व पर शराब की जबरदस्त बिक्री होती है जिसको लेकर शराब माफिया होली में बिकने वाली शराब को लेकर शराब का गोरखधन्धा बड़े पैमाने पर शुरू कर देते है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस ने होली पर बिकने वाली नकली शराब फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने फेक्ट्री से भारी संख्या में मिलावटी शराब और रैपर बरामद किये है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि होली का त्योहार निकट है जिसको लेकर शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय हो जाते है
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम दहेली में एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही है जिसके बाद सीओ घाटमपुर द्वारा टीम भेजकर दबिश दी गयी जहां से 5 लोगो को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे है पुलिस को मौके से पौवॉ 2 हज़ार बोतल,लेबल,एक बोरी प्लस्टिक के रैपर,पेकिंग मशीन मैजिक गाड़ी,एक वेगनआर बरामद किए है। फिलहाल इन पर कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।
Leave a Reply