शराब पिएगा इंडिया,तभी तो जिएगा इंडिया-हेमलता शुक्ला
शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी-हेमलता शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब की दुकानें खोलने का ये फैसला केन्द्र सरकार का बिल्कुल अच्छा नही लगा सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियां इसकी मैं हेमलता शुक्ला घोर निंदा करती हूं हमारे चिकित्सक कर्मियों पुलिस कर्मियों सफाई कर्मियों ने दिन रात ड्यूटी देकर (कोरोना वायरस) को हराने में काफी हद तक सफलता मिली थी लेकिन अब क्या होगा कुछ पता नही जब देश में अदालतें,स्कूल,कालेज ,माॅल,जिम,रेस्तरां व्यापार सब बंद है तब सरकार ने शराब बिक्री की अनुमति देकर साबित कर दिया है कि शराब बिक्री भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है जिसके बल पर ही सरकार ने 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की परिकल्पना की होगी । अब तो कहना ही पड़ेगा कि शराब पिएगा इंडिया,तभी तो जिएगा इंडिया
यह बहुत ही भयावह निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि रेड जोन में भी बिक्री की अनुमति दी गई है, अब लोग सैकड़ो की भीड़ लगा कर शराब ले रहे है अब सोशल डिस्टनसिंग कहाँ चली गयी जिसके पास पैसा है वो शराब ले लेगा आराम से कोई दिक्कत नही जिसके पास पैसा नही है वो अपने पत्नियों को प्रताड़ित कर जेवरात बेच कर और रुपये छीन कर शराब लेगा अब क्राइम बढेगा ये केन्द्र सरकार का फैसला बिल्कुल अच्छा नही लगा इसकी मैं घोर निंदा करती हूं ।
Leave a Reply