कलक्टर गंज थोक बाजार कोरोना के कहर से बन्द ह
देर रात से सिटी मजिस्ट्रेट सी ओ कलक्टर गंज सेक्टर मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर कलक्टर गंज व खुफिया अभिसूचना संकलन अधिकारी आगे संक्रमण ना फेले रणनीति बनाते रहे
व्यापारी के घऱ की रोड पूरी तरह ब्लाक की गई
रोड के दोनो और बेरियर लगा फोर्स ने मोर्चा सम्हाला
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
।
कानपुर । कलक्टरगंज के व नौबस्ता गल्ला मंडी के बुज़ुर्ग व्यापारी श्री लक्ष्मी नारायन गुप्ता की बहू को कोई अन्य बीमारी थी इसलिए पहले उनकी कोरोना की जांच नेगेटिव थी उनकी म्रत्यु के बाद पॉज़िटिव निकली ।
गौरतलब हैः व्यापारी का परिवार अपनी बहू की मृत्यु पर शोक भी नही कर पाया और उस पर उन के परिवार पर कोरोना संक्रमण की ऐतियात मे सुरक्षा की द्रष्टि से सभी लोगो को कोरनटाइन में ले जाया गया ।
अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने ज़िला प्रशासन से मांग की है कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी कलक्टरगंज की बाजार को सेनेटाइज़ कराया जाय।
कलक्टर गंज के व्यापारियों ने अध्यक्ष आशीष मिश्रा के आवाहन मे आज इस दुख की घड़ी में लक्ष्मी नारायन गुप्ता लल्ली बाबू के परिवार के दुःख मे आज अपनी थोक दुकानें बन्द रखी ।
Leave a Reply