
यू एन टी न्यूज़
कानपुर । वर्तमान राजनीति में सत्ता पक्ष के अलावा किसी भी छोटे बड़े नेता को अपना राजनीति भविष्य अंधकार में दिख रहा है । जिस तरह से पूरा भारत मोदी मय और प्रदेश योगी मय हो रहा है । दूसरे राजनीति दलों से राजनीति करने वाले अब बैचेन हो रहे हैं जिस का उदाहरण आए दिन दूसरे दल के नेता सत्ता पक्ष का दामन थामने की खबर पढ़ने की मिलती है । लेकिन इस वक्त कानपुर शहर की राजनीति में एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है । विश्वसनीय सूत्रों की माने तो शहर के कई समाजवादी के वर्तमान पार्षद वा पूर्व पार्षद तथा कई शहर के चर्चित नेता पंजे को छोड़ कर अपने बड़े जत्थे के साथ कमल खिलाने जा रहे हैं । ये सब शहर के से सब से ज्यादा बार विधायक बने वा वर्तमान में लखनऊ संभाल रहे नेता जी के संपर्क में है अगर सूत्रों की बात सत्य होती है तो शहर में एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है ।
Leave a Reply