कानपुर । गणेश शंकर विधार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी में आतंकियो के हमले में 08 वीर जाबाज़ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों शहीद हो गये मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे हुसैनी के बाहर जवानो की शहादत में दो मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि देते हुए शहादत को सलाम किया।कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरु गाँव में आतंकी विकास दुबे के बड़ी घटना को अंज़ाम देने की खबर पर दबिश देने गयी जिसमें पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके आतंकी साथियों ने घेर कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया घर की छतों से गोली-बमों से घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 08 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी लड़ते-लड़ते शहीद हो गये और दर्जनों पुलिसकर्मीं घायल हो गये आतंकी पुलिस जवानों के हथियार भी लूट लिए जिसको लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों मे गम और गुस्सा था ग्रुप के लोग खानकाहे हुसैनी के बाहर हाथों मे मोमबत्ती लेकर वीर शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रखा व नम आंखों से उनकी शहादत को सलाम किया।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने गणेश शंकर विधार्थी – मौलाना हसरत मोहानी की नगरी में इस तरह की आतंकी हमले की ह्रदय को झंकझोर देने की पहली घटना है जिससे कानपुरवासी स्तब्ध है आतंकी विकास दुबे व उसके आतंकी साथियों को प्रदेश की योगी सरकार पकड़ने का आदेश न दे सीधे-सीधे गोली मारने के आदेश दे साथ ही पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के परिवारों को 1-1 करोड़ रु० की आर्थिक मदद व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप करता है।श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद इदरीस, अकील अहमद आदि लोग मोजूद थे।
Leave a Reply