कानपुर । आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह चौबेपुर थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा के कानपुर के स्वरूप नगर में आवास पर जाकर उनके परिवार से मिले और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया । आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि शहीद देवेन्द्र मिश्रा के परिवार ने उनके द्वारा पूर्व में एसएसपी कानपुर को एस एच ओ चौबेपुर के खिलाफ लिखित शिकायत करने के पत्र उपलब्ध कराए साथ ही शहीद देवेन्द्र मिश्रा एस एच ओ चौबेपुर और उस समय के एसएसपी कानपुर के बीच हुई कॉन्फ्रेंस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सुनाई, साथ ही विभिन्न घटनाओं का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें कथित रूप से थाना चौबेपुर के प्रभारी विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है । जिससे ये प्रतीत होता है कि अगर समय रहते उनके सुझावों पर पुलिस अधीक्षक उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराते तो ये जघन्य घटना न होती । इसमें सरासर विभागीय चूक प्रथमद्रष्टया सामने आ रही है । और उसी बजह से अपराधी के हौसले बुलंद होते चले गए । ऐसा प्रतीत होता है कि इस दुर्दान्त अपराधी को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है । आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ।
Leave a Reply