कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्या तथा बेरोजगारी के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में वित्तविहीन स्कूल लगभग 6 माह से बंद है जिस कारण प्राइवेट स्कूलों के कार्यरत शिक्षकों को वेतन न मिल पाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कोरोना काल में समस्त वर्गों को अपने कार्य करने की छूट प्रदान की जा चुकी है परंतु प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई स्थिति में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए उनके का भरण पोषण परेशानी आ रही उनकी हालत बद से बदतर हो गई । शिक्षक सभा यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जाए, वित्तविहीन विद्यालयों महाविद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व सरकार द्वारा दिए गए मानदेव को बहाल किया जाए । 2005 के पश्चात नियुक्ति शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए अध्यापकों के रिक्त स्थान सीटी भरे । यदि हमारी बातें नहीं मांगी गई तो शिक्षक सभा धरना प्रदर्शन के मजबूर होगी । प्रभाकर सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षकसभा,राघवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष ग्रामीण, धर्मेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, प्रदीप शकर यादव, आदित्य यादव, जिला प्रवक्ता, सियाराम पासवान , जिला सचिव, जितेंद्र सिंह सेंगर, शैलेंद्र यादव, राकेश पाठक, इंद्रपाल सिंह, अचल सिंह, सतेन्द्र सिंह, मानसिंह यादव, जसवन्त सिंह यादव, पंकज यादव, रोहित कुमार, दीपक बाथम, राहुल कुमार आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Leave a Reply