पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन समारोह
कानपुर । इंटरनेट के इस युग मे जंहा हम तकनीकी में आगे बढ़ रहे है । एक क्लिक करते ही ज्ञान का भंडार हमारे सामने होता हैं, पर कहि न कहि किताबे पीछे छूट रही हैं किताब लेने और देने के बहाने के बहाने जो रिश्ते बनते थे उसका क्या? किताबो में जो मोरपंख और गुलाब मिलते थे उसका क्या ? किताब पढ़ते पढ़ते सीने में रख कर सो जाया करते थे उस आत्मीय रिश्ते का क्या ? इन्ही सब सवालों का जवाब आज हमारा पुस्कालय का उद्घाटन देगा ।
जी हां हम बात कर रहे हैं जी एन के इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य तेज सिंह ने आज कालेज प्रागंण में पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन फीता काट कर किया ।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलित करके किया ।
डा श्याम जी मेहरोत्रा की 100 वी वर्षगांठ पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की गई ।
जी एन के स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि जी एन के इंटर कॉलेज के एक समय एडमिशन होने के लिये टेस्ट देना पड़ता था, बिना टेस्ट पास किये किसी भी कीमत पर एडमिशन नही होता था, अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण की जाती थी, आज वह अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की एकता से आज हम सफलता की ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं । आज की भव्य सजावट में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन रिचा जयसवाल ने किया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि मेहरोत्रा,सौम्या मेहरोत्रा ,सुरभि मेहरोत्रा,सुधीर मेहरोत्रा,महेश चंद्र मेहरा,अवधेश कटियार,एम डी द्विवेदी,सुधा सिंह,अंजू मेहरोत्रा,अर्चना बाजपेई,दिलीप कुमार,राजेन्द्र पाल,विनय द्विवेदी,अजय मिश्रा, गगन कटियार,आत्मा राम,दीप शिखा चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply