कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के महामंत्री हरिशचन्द्र दीक्षित ने सरकार को नोटिस भेजकर उक्त घोषणा एक विज्ञप्ति में की है विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं उनके परिवार की कोरोना का काल में जीविका के संबंध में भयावह स्थिति को देखते हुए संगठन ने विगत 11 मई 2020 को भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था जिसे उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर तथा मुख्यमंत्री को संस्तुति सहित ज्ञापन भेजने के कारण स्थगित कर दिया गया था परंतु 3 माह बीतने के बाद भी शासन और सरकार की ओर से कोई निर्णय न किए जाने के कारण जीविकोपार्जन की विभीषिका को देखते हुए कोरोना काल में शासकीय कोषागार से सहायता राशि भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षक दिवस न मना कर प्रदेश के एवं शिक्षा विभाग के मुखिया के समक्ष कटोरा लेकर भीख मांगेंगे । विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि छात्र-छात्राओं / अभिभावक की उपस्थिति के अभाव में, विद्यालय से संपर्क टूट जाने, शुल्क प्रतिपूर्ति न कर पाने के कारण प्रबंधकों की वेतन भुगतान की क्षमता न होने के कारण शिक्षक 5 माह से वेतन से वंचित है जिसके कारण उनके परिवारीजन भुखमरी के शिकार है संगठन ने सरकार से मांग की है कि जनहित, लोक हित एवं मानव कल्याण हित से प्रतिबद्ध होकर अविलम्भ लोकतांत्रिक सरकार के दायित्व का निर्वहन करें तथा तानाशाही रवैये का परित्याग कर अध्यापक के हित में अभूतपूर्व कल्याणकारी निर्णय लेकर हितसाधक की भूमिका का निर्वाह करें ।
संगठन 5 सितंबर शिक्षक दिवस को शून्यता की संज्ञा देकर भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा ज्ञापन भेजेगा एवं प्रधानाचार्यों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का ज्ञापन देगा ।
Leave a Reply