कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में वित्तविहीन प्रधानाचार्यों,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कटोरा लेकर सांकेतिक भीख मांग कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया । और महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया । यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी । विज्ञप्ति में बताया गया है कि संगठन लंबे अरसे से वित्तविहीन प्रधानाचार्यों,शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास कर रहा है तथा उच्च पदस्थ अधिकारियों को 11 मई 2020 को ज्ञापन भेज चुका है । सरकार एवं शासन की ओर से अभी तक कोरोना काल में सहायता राशि की कोई घोषणा नहीं की गई है । जिसके कारण आज प्रदेश महामंत्री के आवास पर उच्च पदस्थ अधिकारियों की परिकल्पित उपस्थिति में भीख का कटोरा लेकर सहायता राशि की याचना की गई । तथा शासन को ज्ञापन भेज कर यह मांग की गई है कि वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके व उनके परिवार के जीविकोपार्जन हेतु सरकार सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लेकर मानवीय एवं कल्याणकारी नीति का अनुसरण करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
Leave a Reply