कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में शिक्षक पार्क कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या हुई इस घटना में शहर व देशवासियों का दिल दहला दिया है । आज इस घटना पर आम जनमानस में रोष व्याप्त है हर कोई इस वीभत्स घटना की अंजाम देने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचता देखना चाहते हैं हर व्यक्ति शहीद के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति रखता है भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा आज शिक्षक पार्क में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी मौजूदा लोगों ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई और 2 मिनट का मौन रखा और अपने अपने धर्मानुसार शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस सदमें से उबरने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की सभी मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार व रोष व्यक्त किए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कुददूस हादी उपाध्यक्ष पादरी जीतेंद्र सिंह संरक्षक हरविंदर सिंह लॉर्ड महासचिव धनीराम बौद्ध ने संयुक्त रूप से या बयान दिया कि सरकार शहीद हुए पुलिसकर्मियों को एक करोड़ नहीं वरन 5 करोड़ की राशि दे क्योंकि एक करोड़ अपर्याप्त है साथ ही सभी शहीद पुलिस कर्मियों के योग्य परिवारजनों का दो या तीन जनों को सरकारी नौकरी दें साथ ही सरकार इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले के ऊपर ऐसी कठोर कार्यवाही करें जो अपराधियों के लिए ऐसा सबक सिद्ध हो फिर कोई भारतवर्ष मे ऐसी घटना पुनर्रावृत्ति ना हो सके कल दिनांक 9 जुलाई को बोर्ड की टीम सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर जाकर उनके परिवारजनों से मिलने के साथ घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने भी जाएगी!श्रद्धांजलि समारोह प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह लाडॅ संरक्षक कुद्दुस हादी, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष महासचिव धनीराम बौद्ध शैलेंद्र कुमार अशोक कुमार राकेश चंद्रा रामप्रसाद रसिक प्रभु दयाल अनिल जयसवाल सोमनाथ सुरेंद्र पवन गुप्ता मौलाना अबू बकर कासिम मुफ्ती सुलेमान मौलाना उमर साहब पादरी रवि कुमार पादरी बृजेश कुमार पादरी भीम सिंह राहुल गौतम गोपाल गोटी आशीष गुप्ता राज गुप्ता राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply