संजय सिंह ने लगवाया शिलापट राजू परिहार की याद में
कानपुर । नगर निगम के कांट्रेक्टर एवं सभी जगह पर अपने साफ-सुथरी छवि के कारण जाने वाले धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू परिहार की अभी विगत कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य गड़बड़ होने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिससे लोगों को बड़ा शोक व्याप्त है उसी के चलते आज विधायक इरफान सोलंकी द्वारा बनवाई गई सड़क एवं अन्य विकास कार्यों को दर्शाने के लिए विधायक ने शिलापट का उद्घाटन किया इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने स्व राजू परिहार की स्मृति में शिलापट जवाहर नगर में लगवाया इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि राजू हमारे छोटे भाई की तरह थे यकीन नहीं होता कि वह आज हमारे बीच नहीं है लोग चले जाते हैं मगर उनकी कार्य उनकी याद बन कर रह जाते हैं इसलिए आज हमने उनकी स्मृति शेष में यह शिलापट लगवाया है ताकि जब भी लोग यहां से निकले उन्हें याद करें उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद रखे इस मौके पर अजय सिंह,हिमांशु सिंह, शिखर सिंह, अजय शुक्ला, गौरव त्रिवेदी, रोहित दिक्षित,विक्की,प्रोमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply