लखनऊ । राजाजीपुरम निवासी समाज के बयोब्रद्ध समाज सेवी,संगठन कर्ता, अनेकों पुस्तकों के लेखक, जिन्होंने अपने जीवन काल में बिना थके बिना रुके अनवरत समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का सफल प्रयास किया । उन का देहावसान गत सोमवार को 94 वर्ष की आयु में रात्रि 9.30 पर हो गया था । अंतिम संस्कार मंगलवार को गुलाला घाट पर हुआ । उपस्थित महानुभावों ने कृतज्ञ समाज के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निश्चय किया था । रविवार दिनांक 7 फरवरी 2021 को मध्यान्ह 12 बजे D-168 उत्सव घर/गौरी गार्डन निकट शुभकामना गेस्ट हाउस D ब्लाक राजाजीपुरम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी ।
Leave a Reply