
दानिश खान
उन्नाव /शुक्लागंज । सत्संग अधिवेशन केंद्र गांधीनगर के सह प्रति ऋत्विक अरुण कुमार वर्मा ने बताया श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी (देवधर- झारखंड) का शुभ 134 वा जन्म महोत्सव (आन लाइन ज़ूम app )पर दिनांक 6 मार्च दिन रविवार को प्रातः 6-13 विनती प्रार्थना से शुरु होगा सुबह 8 से 11 बजे तक संगीतांजलि,11-30 (पब्लिक मीटिंग) धर्म सभा दोपहर 2-30 पर मात्री सम्मेलन काल 6-14 विनती प्रार्थना 6-30 यूथ सेमिनार तथा 8-00 से पैनल विचार विमर्श डा./ वैज्ञानिक प्रोफेसर आदि से होगा जिसमें पूरे विश्व के कोने-कोने से भक्तगण सम्मिलित होकर इस पुण्य अनुष्ठान मे हो रहे अमृत वर्षा का पाठ करेंगे।कार्यक्रम में उपस्थितअरुण कुमार वर्मा (सह प्रति ऋत्विक) अरुण दीक्षित,शैलेंद्र मिश्रा, कौशल जायसवाल,नीलेश चंद्रा, अजीत निषाद, कृष्णा /मयंक सविता, सुरेंद्र निषाद, गोलू यादव, रितिक चंद्रा, राहुल वर्मा (अधिवक्ता) आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply