कानपुर । भारत देश मे कोरोना महामारी के चलते 21दिन तक देश को लॉकडाउन किया गया है । ऎसे में कानपुर शहर के रोज कमाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले गरीब और असहाय लोग भूखे न सोये इस लिए जैन समाज ऐसे लोगो के लिए दिनांक 27अप्रैल से 6मई महावीर जयंती तक प्रतिदिन एक हजार लंच पैकेट वितरण कर रहा है। गत चार दिनों में 4400लंच पैकेट का वितरण किया जा चुका है ।
संजीव जैन ने बताया कि हम लंच पैकेट बनवाने में बहुत सावधानी बरत रहे हैं सेनिटाइजर,ग्लब्स का प्रयोग कर रहे हैं जूते, चप्पल बाहर ही उतारने का पालन किया जा रहा है
इस भोजन वितरण में मुख्य रूप से रोहन जैन ,संजीव जैन बबलू, अनिल जैन,सुनील जैन बैंक, सौरभ जैन सौरभ जैन टिंकू,वीरेंद्र जैन,मनीष जैन,राजेश जैन,मयंक जैन, अर्पित जैन,शैलेन्द्र जैन,रोहित जैन ,बिनय जैन,हर्षित जैन,पुष्कर जैन,पार्थ जैन आदि का सहयोग सम्मिलित है। जैन समाज के सदस्यों ने देश में फैली इस महामारी में सभी देश वासियों को एक संदेश देते हुऐ कहा के सभी से आग्रह है के जो जहां है वही रहें इस बिमारी की फिलहाल यही दवा है के हम संक्रमित लोगों के सम्पर्क में ना आये इस लियें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें।
Leave a Reply