
सुरेश राठौड़
कानपुर । दिनाँक 07/11/22 दिन – सोमवार को श्री नव चेतना समाज सेवा संस्था की तरफ से श्री आनंदेश्वर मन्दिर (परमठ धाम) मे असहाय लोगों एवं जरूरतमन्द लोगो को कपड़े वितरण करने का शुभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कपड़े पा कर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई संस्था का उद्देश्य सभी की सहायता करना है । कार्यक्रम में नेहा शर्मा (समाजसेविका), प्रशान्त सिंह (समाज सेवक), आलोक जायसवाल (वार्ड अध्यक्ष – परमठ), सीमा, इंद्रा एकता, आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे ।।
Leave a Reply