कानपुर । कैलिफोर्निया रिपब्लिक होटल गुमटी नंबर 5 में किया गया कुकिंग में सहयोगी संस्था सुनीता किचन रही
कुकिंग प्रतियोगिता का निर्णय रॉयल क्लिफ के देवेश तिवारी,और मुरारी जी द्वारा किया गया । जिसमे रजनी प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर अदलीव ओर तृतीय स्थान पर नीलम रहीं बच्चों में कृतिका अग्रवाल अव्वल रही वही संस्था की अध्यक्ष दिप्ती शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्पेशल बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ओर उनकी कला के द्वारा बच्चों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है पिछले कई सालों से इन बच्चों के लिए यह संस्था कार्य कर रही है संस्था में मुख्य रूप से गोपाल तुलस्यान आदित्य पोद्दार ओपी अग्रवाल उपेंद्र मिश्र,मुख्य अतिथि के रूप में नैहा कटियार मौजूद रहे मंजू आनंद सुनीता श्रीवास्तव, कंचन, चंद्रलता मिश्र,माला सिंह,इला बाजपाई ,विनीता अग्रवाल,पूजा गुप्ता,ज्या गुप्ता, दिप्ती दुबे,प्रभा पांडे,आयशा,नितिन,नैना,दिव्या,
पार्थ,मानसी मीनाक्षी उपस्थित रहे ।
संवाददाता दानिश खान
Leave a Reply