कानपुर 31 मई को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने चमनगंज थाने में थाना प्रभारी चमनगंज को तहरीर देकर कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या आरती लाल चंदानी द्वारा धर्म विशेष को आतंकी बताए जाने एंव धर्म विशेष के प्रति नफरत घृणा के साथ ही समाज को बांटने, जंगल में ले जाकर मार देने, इंजेक्शन देकर मारने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग की थी।
साथ हयात ज़फर हाशमी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर डाक्टरी रजिस्ट्रेशन रद्द किये जाने, प्राचार्या के पद से हटाए जाने और रासुका लगाने की मांग भी की थी।
आज 03 जून को हयात ने पुन: एक पत्र माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह को लिखकर मांग की है कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर की प्राचार्या डाॅ आरती लाल चंदानी द्वारा जिसपर प्रकार धर्म विशेष के प्रति घृणा उनके विडियो में दिख रही है उससे हमे शंका है कि कोरोना महामारी के दौरान जिन संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हैलट अस्पताल में हुई है कहीं उन्हें उक्त कथित डाॅ की नफरतों की भेंट तो नही चढ़ा दिया गया ?
कहीं उन्हें जहरीले इंजेक्शन तो नही दिये गये ?
उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए एंव मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाए यदि ऐसा साबित होता है तो आरती लाल चंदानी को हत्या के मुकदमे जेल भेजा जाए।
Leave a Reply