कानपुर । संवासिनियों गर्भवती मिलने पर सपा महिला सभा अध्यक्ष दीपा यादव ने विरोध जताकर संगठन की ओर से समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में बैठक कर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मैं नाबालिग लड़कियों के साथ हुई शर्मसार घटना के विरोध में घोर निंदा की एवम साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर चूड़ियां भेंट की और शेम शेम के नारे लगाए । नगर महिला अध्यक्ष दीपा यादव ने कहा कि कानपुर राज्य की बालिका संरक्षण गृह अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चों की इज्जत के साथ खिलवाड़ का अड्डा बन चुका है । बालिका संरक्षण गृह संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा सब ताक पर रख दिया है । ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब दें भाजपा सरकार जो महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करती है वह सब बातें ढोंग है । सपा महिला सभा मांग करती है कि मामले की न्यायिक जांच हो जो लोग इस घिनौने कार्य में लिप्त हो उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए । बैठक के दौरान शमिला,दीपिका मिश्रा,अनीता लॉयर,नीलम उत्तम,मीना रानी आदि लोग मौजूद ।
Leave a Reply