कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मे 06 दिसंबर 1992 को भारत को कलंकित कर देने वाला दिन जिसे आज संविधान बचाओ भारत जोड़ो दिवस के रुप में चमनगंज के हलीम कालेज चौराहे पर मनाया गया और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने और संचालन मुर्तुजा खान ने किया संयोजक जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च है परन्तु अफसोस का विषय है कि विगत 28 वर्षों से संविधान का उल्लंघन हो रहा है और सरकारें बढ़ावा दे रही है ।
उपद्रवी दंगाई तथा गौ आतंकी खुलेआम नंगनाच कर रहे हैं शासन प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है ऐसा लगता है कि ग्रहयुद्ध की साजिश की शुरुआत हो रही है ।
हाशमी ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि भारत के संविधान के अनुरूप गौ आतंकियों पर धारा 302 हत्या, राष्ट्रद्रोह रासुका की कार्यवाही अविलंब की जाए तथा अपने वक्तव्यों से जहर उगलने वाले धार्मिक उन्मांद फैलाने वालों तथा नफरतो को बढ़ावा देने वालों पर पाबंदी लगाना सरकारो की जिम्मेदारी है।। हाशमी ने आगे कहा कि राष्ट्रहित में बाबरी प्रकरण को स्वीकार करना देश के 125 करोड़ नागरिकों का दायित्व है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मुर्तजा खान,इस्लाम खान आजाद, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक मंत्री, युसुफ मन्सूरी, शहनावाज अन्सारी, रिया सिद्दीकी,शारिक इकबाल,हामिद खान,जीशान अली,इरफान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,अजीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद मोहसिन,सैफी अन्सारी, शहाना परवीन नियाज़ी आदि थे ।
Leave a Reply