कानपुर । वैश्य महासंगठन एवं अन्य सहयोगी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में विष्णुपुरी थाना कोहना के समीप 9 मार्च को प्रस्तावित सख्त नारी सुरक्षा कानून हेतु विशाल शांति प्रदर्शन के लिए समीक्षा बैठक एवं कार्य वितरण बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता मेजबान राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल ने करी । बैठक में सख्त नारी सुरक्षा कानून का पोस्टर रिलीज किया गया एवं ज़ोर दिया गया कि कानपुर नगर में जितने भी सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल हैं उन सब को इस शांति प्रदर्शन में जोड़ा जाए ! मुख्य रूप से प्रमुखता दी जाये कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं की इस प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज हो । बैठक में विभिन्न कार्यों हेतु टीम गठित की गई और विभिन्न जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ने हेतु तैयार किए गए आमंत्रण पत्र दिए गये । ये भी सुनिश्चित किया गया कि सर्व समाज, सर्वधर्म की इस प्रदर्शन मे सहभागिता रहे । इसके अलावा प्रचार टीम, स्थल व्यवस्था टीम, फंड टीम एवं मंच व्यवस्था टीम की तैयारियों की समीक्षा करी गयी । बैठक में पुनः इस बात का प्रण लिया गया कि 9 मार्च को एक विशाल एवं वैभवशाली शांति प्रदर्शन किया जाएगा और सख़्त नारी सुरक्षा कानून के लिए ज्ञापन संविधान के संरक्षक को भेजा जाएगा और अपील की जाएगी की शीघ्र अति शीघ्र सख्त नारी सुरक्षा कानून अमल में लाया जाए ।
बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया बैठक में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष, अजय प्रकाश तिवारी, सन्दीप गुप्ता सत्य कुमार गुप्ता, मालू गुप्ता, गौरव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विराट गुप्ता, हर्षल अग्रवाल, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन के इमरान शेख़, मोहम्मद शमीम, सुरेश गुप्ता
मोहम्मद अय्यूब आदि उपस्थित रहे और अपनी अपनी जिम्मेदारी गृहण करी ।
Leave a Reply