फाइल फोटो
रिपोर्टर सुरेश राजपुरोहित बारवा
राजस्थान के पाली जिले में नैतरा गांव में मनोर अपहरण को 4 साल हो गए हैं अभी तक कोई सुराग नहीं मिला लगातार सभी संगठन समाज के सभी लोग c.b.i जांच की मांग कर रहे हैं । लेकिन सरकार उस बात को लगातार अनदेखी कर रहे हैं । आज परशूराम सैना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश रानेजा ने भी टुक शब्दों में अशोक गहलोत सरकार को कह दिया है मनोज अपरण के मामले में c.b.i जांच होनी चाहिए । मनोज के परिवार को बेटे का सुराग मिलना चाहिए इस मामले में सभी संगठन आगे आ रहे हैं सुरेश नोरवा, अखिल भारतीय हिन्दू यूवा मोर्चा,पशूराम सैना जैसे सभी संगठन आगे ,आरहे c.b.i जांच की मांग कर रहे ।
Leave a Reply