कानपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधि मंडल ईश्वरी गंज एवं लालहेपुर गांव पहुंचा जहां पर दिनांक 8 जून 2021 की शाम को सचेंडी किसान नगर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक्सीडेंट से किसान परिवार के 18 लोगों की दर्दनाक मौतें हुई है प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर सभी को सांत्वना दी एवं घटना की समुचित रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी जिसके आधार पर पीड़ित परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार से 25 -25 लाख रुपए एवं 5 -5 लाख रूपये मुआवजा राशि राहत कोष से दिलाने की मांग की जाएगी ।
मौके की जानकारी के अनुसार यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उदासीनता के कारण हुई है जबकि क्षेत्रीय सांसद भोले सिंह द्वारा वर्ष 2019 में शिलान्यास किया जा चुका है इसके बावजूद आज दिन तक कार्य नहीं हुआ है मौके की स्थिति के अनुसार सचेंडी के ठीक सामने ओवर ब्रीज शीघ्र नहीं बनाया गया तो इस तरह की घटनाएं पुनः हो सकती है केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि घटनाओं को रोकने हेतु ओवर ब्रिज शीघ्र बनाया जाए ।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला महासचिव रजनीश यादव, आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे, अरूण यादव, लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष श्रवण कुरील डॉक्टर विजय पासवान, महेश अवस्थी, रजनीश यादव, कैलाश यादव, डॉ आनंद यादव, राजकुमार तिवारी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Leave a Reply